क्या करें जब सेक्स के समय कंडोम योनी के अंदर फंस जाए
कंडोम कैसे निकाला जाएं?
महिला की योनि बहुत ही नाजुक हिस्सा होती है ऐसे में अगर कंडोम अंदर ही रह जाता है तो उसे ऊपरी हिस्से से हल्के हाथों से धीरे-धीरे निकाल लेना चाहिए, ताकि उसे चोट न पहुँचें।
अगर कंडोम, योनि से न निकल पाएं-
अगर कंडोम योनि से नहीं निकल पाता है तो तुंरत ही गायनोकोलॉजिस्ट के पास उसे ले जाएं। वो इसे उपकरणों के माध्यम से सही तरीके से निकाल देगी। साथ ही कंडोम का कोई भी हिस्सा अंदर भी नहीं रह जाएगा
अगर कंडोम का टुकड़ा अंदर रह जाएं?
अगर कभी ऐसा है तो संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में तुंरत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए और उन्हें समस्या बतानी चाहिए।
Comments
Post a Comment